5 बेस्ट Update करने वाला Apps| आटोमेटिक किसी भी App को अपडेट करें

अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप्स को अपडेट करने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Update करने वाला Apps की जानकारी मिलने वाली है।

किसी के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो और उसके अंदर जरूरी एप्लीकेशन ना हो यह तो हो ही नहीं सकता क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लोग अपने कई कामों को करने के लिए तरह-तरह की एप्लीकेशन रखते हैं। और यह बात तो आप जानते हैं कि समय के साथ हर चीज अपडेट होती रहती है।

इसी प्रकार हम और आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं समय-समय पर उन्हें भी Update करने की आवश्यकता होती है। एप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद हमें कुछ नए फीचर एप्लीकेशन में प्राप्त होते हैं।

Top Update करने वाला Apps| किसी भी ऐप को तुरंत करें अपडेट 

किसी App के क्रैश होने, लैग होने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि उस एप्लीकेशन का नया अपडेट आ गया है और हम अभी भी पुराने वर्जन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

ऐसी अवस्था में हमें तुरंत ही एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना चाहिए। नीचे हम आपको कुछ ऐसी बेस्ट एप्लीकेशन को अपडेट करने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप अपनी एप्स को अपडेट कर सकते हैं।

1: Google प्ले स्टोर

यह गूगल का ऑफिशियल ऐप स्टोर है जिसे गूगल कंपनी के द्वारा साल 2012 में 12 मार्च को लांच किया गया था। कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के किसी भी कैटेगरी से संबंधित अपनी फेवरेट एप्लीकेशन को सर्च कर सकता है और उसे इंस्टॉल कर सकता है क्योंकि यहां पर आपको 15 से भी अधिक कैटेगरी से संबंधित एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मिलती है।

Update करने वाला Apps

लेकिन डाउनलोड करने के साथ-साथ प्ले स्टोर आपको एप्लीकेशन को भी अपडेट करने की भी सुविधा देता है।

अगर किसी ऐप का नया वर्जन आया है तो उस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं वहां आपको Update का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप किसी भी ऐप या गेम को अपडेट कर सकते है।

देखें:- {Free} फोटो छुपाने वाला App Lock| कोई भी फोटो Hide करें


2: 9Apps

यह एप्लीकेशन आपको काफी आसान तरीके से अपनी फेवरेट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का मौका देती है। यहां से आप फ्री एप्लीकेशन और फ्री गेम्स को सर्च कर सकते हैं और फिर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, इस एप्लीकेशन पर जो भी एंड्राइड एप्लीकेशन लॉन्च की जाती है, उसकी टेस्टिंग सबसे पहले 9App एप्लीकेशन के द्वारा की जाती है और टेस्टिंग में पास होने के बाद ही उसे इस प्लेटफार्म पर लांच किया जाता है।

यहां से आप किसी भी कैटेगरी से संबंधित कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही किसी भी App के नए वर्जन को अपडेट कर के भी उससे मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

3: Aptoide App

यह भी बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन को डाउनलोड करने वाली और एप्लीकेशन को अपडेट करने वाली एप्लीकेशन है, जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगी और अगर यह एप्लीकेशन आपको वहां पर नहीं मिलती है तो आप इसे इंटरनेट से एपीके फाइल के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर आपको इंटरटेनमेंट, म्यूजिक, आर्ट, वीडियो, यूटिलिटी, शॉपिंग कैटेगरी तथा अन्य कई कैटेगरी से संबंधित बहुत सारी एप्लीकेशन अपडेट करने के लिए और डाउनलोड करने के लिए आसानी से प्राप्त हो जाएंगी।

4: Apple App Store

एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से खासतौर पर ऐसे लोग एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं जिनके पास एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन है क्योंकि इस एप्लीकेशन से आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर सकते ना ही उसे अपडेट कर सकते हैं।

अगर आप एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन चलाते हैं तो आप यहां से बहुत सारी और डिफरेंट कैटेगरी से संबंधित अपनी पसंदीदा एप्लीकेशन को अपडेट भी कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हालांकि हम आपको यह भी बता दे कि, दुनिया में गूगल प्ले स्टोर पर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से ज्यादा एप्लीकेशन है क्योंकि दुनिया में अधिकतर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

5: Amazon App Store

जिस प्रकार आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं, उसी प्रकार आप ऐमेज़ॉन एप्लीकेशन स्टोर से भी अपनी पसंदीदा एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपडेट आने पर उसे अपडेट भी कर सकते हैं।

बता दे कि अमेजॉन एप्लीकेशंस किंडल फायर और फायर स्टिक डिवाइस में डिफॉल्ट एप्लीकेशन स्टोर के तहत पहले से ही इनबिल्ट हो करके आता है।

आप इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि, अगर आप गूगल प्ले स्टोर का यूज नहीं करना चाहते हैं या फिर किसी कारण से आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर के अल्टरनेटिव के तौर पर आप इसका यूज कर सकते हैं।

« (Top 4) लाइव वीडियो बनाने वाली Apps

FAQ: Update करने वाला Apps

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: गूगल प्ले स्टोर क्या है?” answer-0=”Ans: यह गूगल की ही एक ऐसा सर्विस है, जहां से आप फ्री और पेड दोनों प्रकार की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही जो एप्लीकेशन आपने डाउनलोड की है, उसे आप अपडेट भी कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=” Q: अपडेट करने वाली बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-1=”Ans: गूगल प्ले स्टोर अथवा जिसे प्लेटफार्म पर आधारित स्मार्टफोन का आप इस्तेमाल करते हैं।” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: एपीके फाइल क्या होती है?” answer-2=” Ans: अगर आपको कोई फाइल किसी प्ले स्टोर पर नहीं प्राप्त हो पा रही है तो आप इंटरनेट से उसकी एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इंटरनेट पर जाना है और सर्च बॉक्स में एप्लीकेशन का नाम लिख कर आगे एपीके लिख देना है और सर्च कर देना है।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको Apps तथा Games को Update करने वाला Apps की जानकारी मिल चुकी होंगी अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: