{Free} फोटो छुपाने वाला App Lock| कोई भी फोटो Hide करें

अगर आप अपने मोबाइल की सीक्रेट फोटोज को अपने परिवार,दोस्तों या किसी व्यक्ति से छुपाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आप फोटो छुपाने वाला App lock के बारे में जानेंगे।

आज लोगों की जिंदगी के कई राज स्मार्ट फोन के अंदर ही Save होते हैं। इसलिए आज के टाइम में अगर आप किसी से उसका स्मार्टफोन मांगते हैं, तो उसे ऐसा लगता है जैसे आपने उससे उसकी जान मांग ली हो। लोगों की नजरों से अपनी गुप्त चीजों को बचाने के लिए लोग अपने स्मार्टफोन में App lock लगाकर रखते हैं।

3 बेहतरीन फोटो छुपाने वाला App Lock| ऐसे छुपायें किसी भी फोटो को 

अधिकतर लोग अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट, जरूरी Picture और कई सीक्रेट Videos अब अपने स्मार्टफोन में ही रखते हैं और कोई दूसरा बिना उनकी परमिशन के उनके डॉक्यूमेंट, वीडियो या फिर पिक्चर को ना देखें इसके लिए वह अपने स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक लगा देते हैं।

कई स्मार्ट फोन में पैटर्न लॉक इनबिल्ट हो करके ही आता है, वहीं कई स्मार्टफोन में ऐसा नहीं होता है और जैसा कि आप जानते हैं कि, गूगल प्ले स्टोर पर हर चीज का उपाय होता है। इसलिए जिन स्मार्ट फोन में पैटर्न लॉक का सिस्टम नही आता है वह लोग अपने स्मार्टफोन में लॉक लगाने के लिए लॉक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1: Applock – सबसे बेस्ट फोटो छुपाने वाला App Lock

फोटो लॉक करने के लिए यह बहुत ही बढ़िया फोटो लॉक एप्लीकेशन मानी जाती है, जिसे तकरीबन 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं परंतु इसका लॉक फीचर बहुत ही शानदार है।

Applock से फोटो कैसे छुपायें ?

1: इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में आपको इस एप्लीकेशन का नाम इंटर करना है और उसके बाद आपको सर्च करना है। ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपको दिखाई देने लगेगी।

2: इसके बाद हरे कलर के डब्बे में लिखे हुए इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। और allow permission पर tap कीजिये।

allow permisssion- photo chhupane wala app lock

3: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको दो बार अपनी मनपसंद का पैटर्न लॉक लगाना है।

choose pattern

4:अब आपकी स्क्रीन पर कहीं सारे ऑप्शन जाएंगे जिनमें से आपको Vault के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

vault option फोटो छुपाने वाला App Lock

5: अब यहां नीचे दिए गए + icon पर क्लिक करें और फोटोस को सिलेक्ट करें।

photos option -  फोटो छुपाने वाला App Lock

6: अब आप यहां से जिस इमेज को छुपाना चाहते हैं उस इमेज को सेलेक्ट करें और move to vault पर क्लिक करें।

move to vault

7: इतना करते ही यह इमेज आपके मोबाइल की गैलरी से हाइड हो जाएगी, जब आप इसे गैलेरी से open करेंगे तो आपको यह image नहीं दिखाई देगी।

8: तो अब इस इमेज को देखने के लिए आपको app lock में पासवर्ड ओपन करके आना होगा और फिर आपको vault आप्शन पर क्लिक करना है। और यह इमेज आपको यहाँ दिखाई देगी।

देखें:- 5+ फोटो गोरा करने वाली Apps


2: Applock- Fingerprint

50 मिलियन से भी ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है जो कि इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यह एप्लीकेशन काफी अच्छा काम कर रही है और इसीलिए 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस लॉक लगाने वाली एप्लीकेशन पर भरोसा जताया है।

साइज में छोटी होने के बावजूद भी यह एप्लीकेशन काफी बढ़िया तरीके से आपके सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को प्रोटेक्ट करती है, यहां तक कि आपकी फोटो को भी। इस एप्लीकेशन को आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं और आप अपनी हर उस एप्लीकेशन में लॉक लगा सकते हैं जिसमें आप लॉक लगाना चाहते हैं।

3: Norton App Lock

यह भी बहुत ही बढ़िया फोटो को छुपाने वाला ऐप लॉक है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन में जो चाहे उस एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं। आपको बता दें कि, इस एप्लीकेशन में आप भी Pin, पैटर्न के अलावा फिंगरप्रिंट पासवर्ड भी लगा सकते हैं। इस प्रकार यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा सिक्योर है।

अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस एप्लीकेशन में आपको पासवर्ड रिकवरी की सर्विस भी प्राप्त होती है। यह एप्लीकेशन किसी भी दूसरी पार्टी के साथ आपके किसी भी प्रकार के डाटा को शेयर नहीं करती है। इसीलिए आप बिना किसी टेंशन के इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

« Alamy से पैसे कैसे कमाए? जानें फोटो खीच कर पैसे कमाने का तरीका

4: App lock pro- App Lock and privecy guard For Apps

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं ताकि आपकी परमिशन के बिना कोई भी व्यक्ति उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना कर सके। आप इसमें फिंगरप्रिंट लॉक, पासवर्ड, पैटर्न जैसी सुविधा प्राप्त करते हैं जिसमें से आप अपनी पसंद का लॉक लगा सकते हैं।

यह अप्लीकेशन आपको अपनी पर्सनल फोटो और पर्सनल डाटा को सुरक्षित करने की परमिशन देती है ताकि कोई भी अनजान आदमी आपके डाटा को एक्सेस ना कर सके।

5: Locx Applock Lock Apps and photo

यह एप्लीकेशन लॉक लगाने वाली बेस्ट एप्लीकेशन में से एक एप्लीकेशन मानी जाती हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने पर्सनल एप्लीकेशन, अपनी सिकरेट फोटो, अपने सीक्रेट वीडियो, मैसेज और अपने तमाम प्रकार के डाटा को सिक्योर कर सकते हैं।

आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने मैसेज, कांटेक्ट, गैलरी या फिर फोन की सेटिंग को भी लोक कर सकते हैं यहां तक कि सोशल मीडिया को भी आप इस एप्लीकेशन की सहायता से लोक कर सकते हैं, ताकि बिना आप की परमिशन के कोई भी व्यक्ति आपके स्मार्टफोन का इस्तेमाल ना कर सके या फिर आपके स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न कर सके।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद सभी एप्लीकेशन में से जिस एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं उस पर आप लॉक लगा सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो साथियों ऊपर बताये apps में से कौन सा फोटो छुपाने वाला App Lock पसंद आया, हमें कमेन्ट बॉक्स में बताना और जानकारी को सांझा करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: