(Top 4) लाइव वीडियो बनाने वाली Apps| अब Live आइये कहीं भी कभी भी

पिछले कुछ सालों में देश में वीडियो मेकर एप्लीकेशन की बाढ़ सी आ गई है,जिसका सबसे बड़ा कारण इंडिया में युवाओं की जनसंख्या अधिक होना है। क्योंकि युवाओं को लाइव वीडियोस बनाना और लाइव वीडियो देखना दोनों ही पसंद होता है अगर आप भी एक स्टूडेंट या युवा हैं तो आपने भी किसी लाइव वीडियो बनाने वाली Apps का यूज़ किया ही होगा।

सबसे popular लाइव वीडियो बनाने वाली Apps| आज ही करें डाउनलोड 

लाइव वीडियो मेकर एप्लीकेशन का अधिकतर इस्तेमाल लड़के और लड़कियां लोगों से इंटरेक्ट करने के लिए और फेमस होने के लिए करते हैं।

लाइव वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन पर कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट क्रिएट कर सकता है और उस पर अपने हिसाब से कंटेंट डाल सकता है।

हालांकि अधिकतर लाइव वीडियो मेकर एप्लीकेशन में एडल्ट कंटेंट डालने की मनाही होती है और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो रिपोर्टिंग का सिस्टम भी होता है। अगर आप बेस्ट लाइव वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल पर आपकी खोज समाप्त हो जाएगी।

1: Facebook~ बेस्ट लाइव विडियो बनाने वाला App

फेसबुक पर आपको तमाम तरह की मनोरंजन प्रदान करने वाली वीडियोस मिल जाती है। इसके अलावा आप न्यूज़ चैनल के लाइव प्रोग्राम भी फेसबुक एप्लीकेशन पर देख सकते हैं।

फेसबुक की सहायता से आप लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं क्योंकि यह लाइव वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन है।

फेसबुक पर लाइव वीडियो कैसे बनाएं?

1: फेसबुक पर लाइव वीडियो क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है और नीचे की तरफ ग्रुप के side में दिखाई दे रहे live वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

start live video~ live video banane wala app

2: अब एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन Allow करने के लिए कहेगी, जिसको आपको Allow कर देना है।

3: परमिशन Allow करने के बाद आप को Go Live वाली बटन पर क्लिक करना है।

select go live option

4: इसके बाद आप का लाइव वीडियो स्टार्ट हो जाएगा। अगर आप अपने वीडियो को खत्म करना चाहते हैं तो नीचे दिखाई दे रही Finish वाले बटन पर क्लिक करें।

live video finish

5: इसके बाद आपको Do you want to Continue Broadcasting विकल्प दिखाई देगा। इसमें आपको फिनिश वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6: इतना करने पर आपका लाइव वीडियो फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल में पोस्ट हो जाएगा जिसे लोग देख सकेंगे।

देखें:- 5 Best उल्टी विडियो बनाने वाला Apps| सिर्फ 2 मिनट में बनाना सीखें


2: Tango Live App

टैंगो एप्लीकेशन का अधिकतर लड़के और लड़की का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिए वह नए नए दोस्त पूरी दुनिया भर में से बनाते हैं। इस एप्लीकेशन को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको लाइव स्ट्रीमिंग करने का ऑप्शन प्राप्त होता है। इसीलिए जो व्यक्ति लाइव वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन सर्च कर रहे हैं उन्हें इस एप्लीकेशन को एक बार अवश्य ट्राई करना चाहिए।

इस एप्लीकेशन में आप अपने अच्छे अच्छे वीडियो बनाकर के पोस्ट कर सकते हैं और अपनी फैन फॉलोइंग भी बढ़ा सकते हैं, साथ ही आप लाइव चैटिंग, लाइव वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई शानदार फीचर आपको इस वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन में मिल सकेंगे।

3: Bunny Live~ मजेदार विडियो बनाने वाला App

लाइव वीडियो बनाने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन मानी जाती है। इस एप्लीकेशन में आप लाइव जा सकते हैं और खुद के वीडियो का ब्रॉडकास्ट भी कर सकते हैं।

bunny live chat
लाइव वीडियो बनाने के अलावा आप इस एप्लीकेशन की सहायता से पैसे भी कमा सकते हैं, जो आपको वर्चुअल गिफ्ट के तौर पर प्राप्त होते हैं और बाद में आप उसे रियल cash में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर कई फेमस लोग अपना अकाउंट बना चुके हैं। बता दें कि, यह एप्लीकेशन टोटल 85 देशों में अवेलेबल है जिसका इस्तेमाल करके आप पूरी दुनिया भर में से लड़के और लड़कियों के साथ फ्रेंडशिप कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर अधिकतर लोग खुले विचारों के होते हैं इसीलिए आप उनसे बिल्कुल खुलकर बात कर सकते हैं।

« Tiki ऐप क्या है? विडियो बनाने से पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी

4: Tik Live

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप इंडिया के अलावा बाहर के लोगों से भी दोस्ती कर सकते हैं और उनके साथ लाइव वीडियो चैटिंग कर सकते हैं। यह एक बहुत ही बढ़िया लाइव स्ट्रीम एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करके व्यक्ति प्रसिद्धि पा सकता है।

इसके अंदर आपको इंटरेस्टिंग चैट रूम ज्वाइन करने का मौका भी मिलता है। अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो आप अपने टैलेंट को इस एप्लीकेशन की सहायता से दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं और फॉलो वर, प्रसिद्धि तथा गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको दूसरे कई लोगों के भी टैलेंट को देखने का मौका मिलता है फिर चाहे वह सिंगिंग हो डांसिंग हो या फिर दूसरा किसी प्रकार का टैलेंट हो।

5: Bolo Live

अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो आप अपने टैलेंट को इस एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीमिंग करके दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही आप इस एप्लीकेशन पर फ्री गेम भी खेल सकते हैं।

bolo~ live video banane wala app

इसके अलावा आप नए दोस्त भी इस एप्लीकेशन की सहायता से बना सकते हैं और आपको बता दें कि, बोलो लाइव एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं।

इसमें लाइव चैटिंग करने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते हैं। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इसके अंदर पाल्म रीडिंग, फ्री लाइव होरोस्कोप और प्राइज जीतने का मौका भी मिलता है और कई इंटरेस्टिंग वीडियो भी आप इसमें देख सकते हैं।

« 6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल में दिए गए लाइव वीडियो बनाने वाली Apps में से कौन सा App आपको सबसे बढ़िया लगा? कमेंट बॉक्स में बताना और दोस्तों के साथ सांझा करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: