बिना Play Store के गेम्स डाउनलोड कैसे करें? ऐसे गेम्स जो कहीं नहीं मिलेंगे

दोस्तों इस बात से तो हम सभी भलीभांति परिचित हैं कि गूगल प्ले स्टोर गेम्स का भंडार है, लेकिन क्या आप जानते हैं बिना Play Store के गेम्स डाउनलोड कैसे करें?

अगर नहीं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक नहीं 2 ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप Play store के बिना भी गेम्स को डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें कई सारे ऐसे गेम जो जो प्ले स्टोर पर नहीं मिलते हैं, आप उन्हें इन तरीकों की मदद से डाउनलोड कर मोबाइल पर चला पाएंगे।

बिना Play Store के गेम्स डाउनलोड कैसे करें?? 2 तरीके 

दोस्तों कहीं बार प्ले स्टोर हमारे मोबाइल में सही से काम नहीं करता या फिर हम जिस गेम को ढूंढते हैं वह प्ले स्टोर पर मिल नहीं पाती ऐसे में उसे डाउनलोड करने का हम कोई और तरीका तलाश करते हैं।

पढ़ें:- Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

देखिए! अगर आप किसी गेम को बगैर प्ले स्टोर के डाउनलोड करना चाहते हैं तो या तो आप किसी Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर किसी Third party App को इंस्टॉल कर सकते हैं आइए सबसे पहले जानते हैं,

बिना प्ले स्टोर के Browser से सीधा मोबाइल पर गेम Download कैसे करें?

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google chrome क्रोम या किसी भी Browser को ओपन कीजिए।

#2. अब आप जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं उस गेम का नाम और Download Apk File सर्च कीजिए।

#3. एग्जांपल के लिए यदि आप Tekken 3 गेम डाउनलोड करना चाहते हैं, यह प्ले स्टोर पर नहीं है तो सर्च बार में Tekken 3 Android apk 🔎 कीजिए।

tekken 3 andorid apk
#4. अब रिजल्ट में कुछ वेबसाइट मिलेंगी, इनमें से आप पहली Apk डाउनलोडिंग वेबसाइट पर क्लिक करें।

#5.अब यहां दिए गए पेज में Download के बटन पर क्लिक करें और आगे के Steps को पूरा करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए।

download apk
#6. अब इस तरह इस Apk फाइल को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करने के किए इस पर क्लिक करें। अगर आपसे Unknown sources को enable करने के लिए कहा जाता है तो Settings से उसे Enable करें।

और फिर इस एपीके फाइल पर क्लिक करके install बटन की सहायता से आप इसको इंस्टॉल कर सकते हैं।

क्या आपने जाना? 21+ ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम के बारे में| 2021 (खेलें,जीते,कमायें )


Third party App से किसी भी गेम को मोबाइल में कैसे install करें?

दोस्तों आजकल मार्केट में 9apps, Apkmirror, Apkpure जैसे कुछ ऐसी एप्लीकेशन आ चुकी हैं, जो आपको बिना प्ले स्टोर के सीधा किसी भी गेम को सर्च करने और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की सुविधा देती है।

तो सबसे पहले आपको किसी ऐसे आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। एग्जांपल के लिए हम Apkpure ऐप के जरिए कोई भी Game को किस तरह डाउनलोड करेंगे, इस प्रोसेस को समझते हैं।

#1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में आए, और सर्च बार में Apk pure डाउनलोड सर्च करें।

#2. अब आप सीधा APK pure website पर आ जाएंगे।

#3. यहां से Download की बटन पर क्लिक करके इस Apk File को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए।

#4. अब इस फाइल पर क्लिक करके इसको install कर लें, फिर अपने डिवाइस में इस Apk को ओपन कीजिए।

#5. अब होम पेज में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। ऊपर एक सर्च बाद दिखाई देगा अब आप यहां से जिस Game को डाउनलोड करना चाहते हैं उस गेम को सर्च करें।

search apk pure

#6. अब उस App में क्लिक कीजिए।

#7. और अब यहां दिए गए हरे कलर में install बटन पर क्लिक कर दीजिए।

select install option

#8. उसके बाद ऐप को डाउनलोड करने के लिए Continue बटन पर Tap कीजिए।

#9. अब ऊपर लेफ्ट साइड में दिए गए Menu icon पर क्लिक कीजिए और Download का ऑप्शन सेलेक्ट करें। यहां आपको Apk file डाउनलोड होती नजर आएगी।download app

अब डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें, और Unknown sources को enable करने के बाद यह App आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी।

इस ऐप के अलावा आप कुछ अन्य third party Apps को भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • APKPure
  • APK Downloader
  • Aptoide
  • Yalp Store
  • APKMonk
  • APKHere

Note:- इन सारी एंड्राइड एप्स की ऑफिशियल वेबसाइट है, जहां से आप इन ऐप्स को इंस्टॉल किए बिना नहीं किसी गेमिग App को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

« सबसे खतरनाक सांप वाला गेम

क्या इन तरीकों से ऐप्स डाउनलोड करना सुरक्षित है?

सुरक्षा की दृष्टि से प्ले स्टोर सबसे बेस्ट जाता है क्योंकि प्ले स्टोर पर जितने भी गेम है अपलोड किए जाते हैं वह सभी Verfied होते है। लेकिन इन थर्ड पार्टी स्टोर से आप जिन गेम्स को खेलते हैं वह Trusted है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। किसी भी गेम को इन एप्स से इंस्टॉल करते समय उसकी सिक्योरिटी की जांच जरूर कर लें।

निष्कर्ष

तो शांति हुई इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बिना play store के गेम्स कैसे डाउनलोड करें? अब आप जान चुके होंगे पोस्ट के संबंध में कोई सवाल है तो कमेंट में बताएं जानकारी को Share भी करें।

 

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: