{2022} Computer में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका

अगर आप free fire जैसे शानदार गेम का मजा कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर लेना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Computer में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें? की जानकारी मिली।

गेम खेलना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। अब आप यह पूछेंगे कि ऐसा क्यों भाई, तो दोस्त बता दें कि गेम खेलने से एक तो हमारा टाइम पास काफी अच्छे से हो जाता है, ऊपर से हमारा इंटरटेनमेंट भी होता है जिसके कारण अगर हमें कोई चिंता होती है तो वह भी कुछ पल के लिए चली जाती है।

एक ऐसा ही गेम है फ्री फायर, जिसे खेलने में लोगों को कितना ज्यादा मजा आता है इस बात की इंफॉर्मेशन आप इसी बात से जान सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से इसे भारी मात्रा में डाउनलोड किया गया है और लोग हमेशा फ्री फायर के नए अपडेट आने का इंतजार करते रहते हैं।

देखें:- {3 सस्ते} Free Fire खेलने वाला फोन| बेस्ट गेमिंग मोबाइल

PC/ Laptop में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने कंप्यूटर में फ्री फायर गेम खेलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको फ्री फायर गेम कंप्यूटर डाउनलोडिंग प्रोसेस की जानकारी दी जा रही है।

1: सबसे पहले आपको एक एम्युलेटर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड जिसका नाम है ब्लूस्टैक्स। BlueStacks के कई सारे version हैं लेकिन खासकर BlueStacks 4 अच्छे से काम करता है।

BLUEstacks download

2: तो इसी वर्जन से ब्लूस्टैक्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल पर Bluestacks 4.270.0.1053 direct Download सर्च करें और रिजल्ट में आप bstweaker साइट को ओपन करें।

3: और अब आप इस वेबसाइट में BlueStacks के इसी version को फाइंड कर सकते हैं। और इसी setup फाइल पर क्लिक करने के बाद उसे डाउनलोड करें।

bluestacks for pc

4: अब इस सेटअप फाइल पर क्लिक करके इसे अपने पीसी में इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद अपने गूगल अकाउंट से Sign in करें और इसमें प्ले स्टोर ओपन कर इसमें फ्री फायर सर्च करके इसे इंस्टॉल करें।

open google play store

6: गेम कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाने के बाद आपको गेम को ओपन करना है और फिर अपनी गरीना फ्री फायर आईडी को इसमें इंटर करके लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आप गरीना फ्री फायर गेम को अपने कंप्यूटर में खेलना चालू कर सकते हैं।

start free fire

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

Windows 7 पीसी/लैपटॉप में गरेना फ्री फायर कैसे डाउनलोड करें?

आप चाहें तो अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में ब्लूस्टैक का यूज करके गरीना फ्री फायर को इंस्टॉल कर सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं परंतु अगर आप ब्लूस्टैक का यूज नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको एक दूसरे एंड्रॉयड एम्युलेटर के बारे में बता देते हैं जिसे gameloop कहा जाता है।

जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी एंड्रॉयड गेम को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर खेल सकते हैं। हमने आपको जो ऊपर स्टेप बताया है उसी से मिलता-जुलता हुआ यह स्टेप भी है जिसे आप गेम डाउनलोड करने के लिए यूज कर सकते हैं।

1: ब्लू स्टैक की जगह पर गेमलुप से अपने कंप्यूटर या फिर पर्सनल लैपटॉप में गरेना फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिए और खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको गेमलूप सेटअप फाइल के ऊपर क्लिक करना है और उसे अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल कर लेना है।

3: अब आपको एम्युलेटर के अंदर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है। प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से गूगल प्ले स्टोर में लॉगइन क्रिएट कर लेना है।

4: लॉगिन हो जाने के बाद आपको सीधा जाना है सबसे ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स में और नाम आपको इस एप्लीकेशन का कर देना है इंटर, उसके बाद कर देना है सर्च वाली बटन पर क्लिक।

5: जब यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आएगी, install पर क्लिक करते ही अब इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही देर के अंदर यह गेम आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाएगी।

6: गेम इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इस गेम को ओपन करना है और गरेना फ्री फायर की आईडी को डाल कर के लॉगिन कर लेना है। उसके बाद आप इस गेम को खेलने का मजा अपने कंपूटर या फिर लैपटॉप पर उठा सकते हैं।

« freefire को काबू कैसे करें! ऐसे छुडाएं अपनी लत को

« Coin Master Hack kaise kare? ऐसे पाएं Unlimited Free Spin

FAQ:- Computer में फ्री फायर डाउनलोड करें 

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=” Q: पर्सनल कंप्यूटर में गरीना फ्री फायर गेम को बिना एम्युलेटर के कैसे डाउनलोड करें?” answer-0=” Ans: बता दें कि गरीना फ्री फायर का पीसी वर्जन अभी तक नहीं लांच किया गया है। इसलिए आप बिना एम्युलेटर के अपने पीसी में गरेना फ्री फायर गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। अगर आप बिना एम्युलेटर के फ्री फायर को PC में लोड करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए फ्री फायर का पीसी वर्जन का वेट करना होगा।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=” Q: फ्री फायर को पीसी में डाउनलोड करने के लिए बेस्ट एंड्राइड एम्युलेटर कौन से हैं?” answer-1=”Ans: नीचे हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट एंड्राइड एम्युलेटर के नाम दे रहे हैं, जिसका यूज करके आप फ्री फायर को पीसी में डाउनलोड करके खेल सकते हैं। LDPlayer, Andy Memu, PrimeOS ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: फ्री फायर गेम को Mac पर कैसे डाउनलोड करें?” answer-2=”Ans: जिस प्रकार आप विंडोज लैपटॉप में फ्री फायर गेम को डाउनलोड कर सकते हैं, उसी प्रकार आप MAC में भी फ्री फायर गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। आप किसी भी कंफर्टेबल एंड्राइड एम्युलेटर जैसे कि ब्लूस्टैक, गेमलूप का यूज करके ऐसा कर सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”Q: फ्री फायर गेम को एंड्रॉयड और आई फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?” answer-3=”Ans: इसके लिए एंड्रॉयड फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहीं आईफोन चलाने वाले यूजर्स को एप्पल App स्टोर का यूज करना होगा, वहां से आप फ्री फायर गेम को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद आपको computer पर फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें? इसकी जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: