Top {5} Train Wala game Download करें! और Free में आनंद लें

क्या आप ट्रेन की आवाज, उसका इंजन पसंद करते हैं, और उसे चलाने का शौक रखते हैं? यदि आपका जवाब हां है, तो आज हम आपको दुनिया की कुछ बेस्ट Train Wala Game Download करने के बारे में बतायेंगे जो आपको मोबाइल पर ही गेम खेलना का ऐसा अहसास देगी मानो आप वास्तव में ट्रेन चला रहे हैं!

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे बेस्ट 6 Train Wala Game के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी रोमांचक गेम है और हमें पक्का यकीन है कि, आपको ट्रेन वाली गेम खेलकर बहुत ही ज्यादा मजा आएगा| हमने इस आर्टिकल में आपको गेम का डाउनलोड लिंक भी दिया है ताकि आपको ट्रेन वाली गेम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने में कोई दिक्कत ना हो,

Best Train wala game Download 

अगर आपको बेस्ट ट्रक वाला गेम और टॉप कार वाला गेम के बारे में जानना है तो उसकी जानकारी यहाँ है! चलिए अब हम जानते हैं Best 6 Train Game कौन-कौन सी है|

#1. Train Racing Games 3D

ट्रेन वाली गेम खेलने के शौकीन लोगों के लिए यह गेम काफी रोमांचक साबित हो सकती है, क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छी Train Racing Game है| यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर ट्रेन गेम है, जिसे खेलने में आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा|

आप चाहे तो अपने एंजॉयमेंट के लिए या फिर अपना टाइम पास करने के लिए इस गेम को खेल सकते हैं और आपको बता दें कि, इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि, आप इस गेम में अपने एक और साथी के साथ इस गेम को खेल सकते हैं और रेसिंग लगा सकते हैं|

इस गेम के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार के कैमरा एंगल दिखाई देंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने View को चेंज कर सकते हैं, साथ ही इस गेम को कंट्रोल करना बहुत ही आसान है,क्योंकि इस गेम का कंट्रोलिंग सिस्टम बहुत ही सिंपल बनाया गया है|

इसलिए आपको इस गेम को खेलने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा| इस गेम की साइज टोटल 57 एमबी की है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.1 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, साथ ही गूगल प्ले स्टोर से इसे 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है| इसीलिए आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ट्रेन गेम कितनी अच्छी है|

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|

Download Game

#2. Indian Train SImulator

ट्रेन वाली यह गेम भी काफी Popular Train Simulator Game है| इस गेम को हाइब्रो इंटरएक्टिव कंपनी ने बनाया गया है|यह कंपनी एक फेमस गेम क्रिएट करने वाली कंपनी है| इस गेम के अंदर आपको 32 रेलवे स्टेशन का मिशन मिलेगा, जिसे आपको ट्रेन चलाकर पार करना होता है,साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन सिमुलेटर गेम के अंदर आपको 18 प्रकार की ट्रेन मिलेगी|

indiana train simulator

साथ ही इसमें आपको शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी फेमस ट्रेनें भी चलाने को मिलेंगी|इसीलिए इस गेम को इंडिया की Best Train Simulator Game कहा जा सकता है|इस गेम का टोटल साइज 114 एमबी है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.0 रेटिंग मिली हुई है|इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है|

Download Game

#3. Train Simulator Impossible Track

ट्रेन चलाने वाली यह गेम भी काफी अच्छी गेम है और इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, गूगल प्ले स्टोर पर इस ट्रेन वाली गेम को 5.0 की रेटिंग मिली हुई है, जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है| इस गेम को साल 2019 में 11 दिसंबर को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था|

train simulator train simu

यह गेम काफी रोमांचक गेम है, क्योंकि इस गेम के अंदर आपको इंपॉसिबल ट्रेन की पटरी देखने को मिलेगी, जिसे आप आसानी से गेम को डाउनलोड करके देख सकते हैं|यह गेम खेलने में बहुत ही मजेदार है और इस गेम के कंट्रोल भी काफी सिंपल दिए गए हैं,ताकि आप आसानी से इस गेम के अंदर चलने वाली ट्रेन को ऑपरेट कर सकें|

इस गेम का साइज 35 एमबी का है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5.0 स्टार की रेटिंग मिली है| इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को 1 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है|

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|

Download Game

#4. Metro Train Simulator Game

यह एक माउंटेन ड्राइव 3डी गेम है, साथ ही एक रशियन ट्रेन सिमुलेटर गेम भी है|इस गेम को खेल कर आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि, आपकी ड्राइविंग करने की कला कितनी अच्छी है|इस गेम के अंदर आपको काफी अच्छे ग्राफिक देखने को मिल जाएंगे, साथ ही इसमें आपको बहुत सारी ट्रेन मिलेंगी, जैसे कि मल्टीपल पैसेंजर, टूरिज्म इत्यादि|

इस गेम के अंदर आपको मल्टीपल कैमरा ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ट्रेक व्यू को चेंज कर सकते हैं|इस गेम की सबसे खास बात यह है कि, अगर इस गेम को खेलते समय आपकी ट्रेन कहीं से डैमेज हो जाती है तो वह भी आपको दिखाई|यह फीचर काफी अच्छा माना गया है|इस गेम का टोटल साइज 81 एमबी का है और इसे प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की रेटिंग मिली है, साथ ही प्ले स्टोर से इसे 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है|

Download Game

#5. Train Conductor World

अगर आप ऐसी ट्रेन वाली गेम ढूंढ रहे हैं, जिसे खेल कर आपको एक अलग एक्सपीरियंस मिले, तो आपको इस गेम को जरूर अपने स्मार्टफोन में खेलना चाहिए, क्योंकि इस गेम के अंदर आपको बढ़िया रेलवे ट्रैक देखने को मिलेंगे, जिसे आप खुद ही बना सकते हैं|

इसके अलावा इस गेम के अंदर इंटरनेशनल रेलवे ट्रैफिक सिस्टम भी है, जो कि सामान्य तौर पर Train Wala Game में कम ही देखने को मिलता है| इसके अलावा इस गेम को खेलते समय आपको रास्ते में बहुत सारी सुरंगे भी मिलती हैं, जिसके नीचे से आपको अपनी ट्रेन को गुजारना होता है|

इसके अलावा इसके अंदर आपको Bullet train,diesel train, modern electric train भी देखने को मिलेगी, साथ ही आपको मल्टीपल कैमरा का भी ऑप्शन मिल जाएगा|इस गेम का टोटल साइज 68 एमबी है और इसे 4.1 रेटिंग प्राप्त है|गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है|

Download Game

#6. Train Simulator – free games

ट्रेन वाली गेम खेलने वाले शौकीन लोगों के लिए यह भी एक Acchi Train Wala Game साबित हो सकती है| इस गेम के ग्राफिक बहुत ही अच्छे और कमाल के हैं| इसीलिए आपको यह गेम बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी|इसमें ट्रेन के डिजाइन को कटिंग एज बनाया गया है|
train simulator originalइस गेम का निर्माण Timuz Games गेम्स के द्वारा किया गया है|यह बहुत ही फेमस गेम बनाने वाली कंपनी है|इस गेम के अंदर भी आपको मल्टीपल कैमरा एंगल का ऑप्शन मिल जाएगा,जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ट्रेक व्यू को विभिन्न एंगल से देख सकते हैं|इस गेम की टोटल साइज 54 एमबी है और प्ले स्टोर पर इसे 4.3 की रेटिंग प्राप्त है| इस गेम को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है|

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|

Download Game

अंतिम शब्द 

तो साथियों बहरहाल इस लेख में इतना ही आपने जाना Train Wala game Download करने के बारे में! उम्मीद है लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी अतः इसे शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: