Signal App क्या है? जानिए कैसे चलायें? A to Z पूरी जानकारी

दोस्तों WhatsApp को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में एक Messaging App इस समय चर्चा में आया है जिसका नाम है Signal लेकिन यह Signal App kya hai? इसमें कौन-कौन से खास फीचर्स हैं? Signal ऐप यूज कैसे करें? कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे इस लेख में!

बता दें दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि मै Messaging App के लिए WhatsApp की तरह Signal ऐप का इस्तेमाल करता हूंl

जिसके बाद बड़ी तेजी से इंटरनेट पर इस ऐप की चर्चा हो रही है और लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं आइए सबसे पहले जान लेते हैं।

Signal एप क्या है? क्या यह WhatsApp से बेहतर है?

Signal app एक Secure instant मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप व्हाट्सएप की ही तरह फ्री में अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते हैं।

किसी के भी साथ, विडियो, Photo, Doc’s फाइल शेयरिंग के साथ-साथ Audio और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, वह भी बिना सिक्योरिटी की चिंता किए बगैर।

सिगनल ऐप पहली बार साल 2014 में लांच हुआ था। इस Messaging app को signal messenger LLC द्वारा विकसित किया गया है। जो कि एक नॉन- प्रॉफिट संस्था है इस ऐप के co founder का नाम Moxie Marlinspike है।

इस ऐप को Android iPhone के साथ साथ computer में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Android users के लिए यह WhatsApp का एक बेहतरीन विकल्प मानी जा रही है। क्योंकि डेटा की सुरक्षा के लिहाज से सिगनल ऐप आपको कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स देता है।

जैसे कि सिगनल ऐप में चैटिंग के दौरान चैटिंग का कोई भी स्क्रीनशॉट कैप्चर नहीं किया जा सकता, हम इन फीचर्स के बारे में अंत में डिटेल से जानेंगे।

बहरहाल 10 मिलियन से भी अधिक यूजर्स इस App को Try कर चुके हैं, और अब तक लोगों ने इस ऐप को काफी पसंद भी किया है आइए जानते हैं।

«  Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

Signal App डाउनलोड कैसे करें?

Signal App प्ले स्टोर में उपलब्ध है,अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल यूजर हैं तो आप Play Store में जाएं और Signal ऐप सर्च करें।

नीचे दिए गए लिंक से सिगनल ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

install Signal App

वहीं iPhone users app Store से signal private Messenger app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद कैसे आपको इसमें आईडी बनाकर इसका इस्तेमाल करना होगा।

«  snack video app kis desh ka hai? Janiye Kaha ka hai Snack video App


सिगनल ऐप में account/id कैसे बनाएं?

1 अपने मोबाइल में सिग्नल ऐप ओपन करें । Continue बटन पर Tap करें और जरुरी permission को allow करें।

2. अब यहां आपको सिगनल ऐप में अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर टाइप करना है, फिर Next बटन पर क्लिक करें।

signal app me account kaise banaye

3. अब आपके नंबर पर OTP आएगा, जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

4. अब आपको अपना पूरा नाम टाइप करना है और साथ ही यहां से अपनी प्रोफाइल फोटो भी अपलोड करनी होगी।

type name

5. अंत में Next बटन पर क्लिक करें।

6. अब सिक्योरिटी के Purpose से आपसे 4 अंकों की एक नई pin Add करने को कहा जा सकता है तो यहां एक नई पिन टाइप करें।

 pin create

7. और Next बटन पर क्लिक करें

इतना करते ही आप आ जाएंगे, सिगनल एप की होम स्क्रीन पर और यहां से अब आप इस ऐप पर अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करना और इसके खास फीचर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Signal App ka use kaise kare? How to use Signal App in Hindi

सिगनल ऐप में अकाउंट बनाने के बाद स्क्रीन पर एक पेंसिल का icon दिखाई देता है उस पर Tap करें और यहां से आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में जिस व्यक्ति से बातचीत करना चाहते हैं उसे सर्च कीजिए।

अब यहां whatsApp के जैसा ही इंटरफ़ेस स्क्रीन पर दिखाई देता है यहां आप किसी को Text सेंड कर सकते हैं Emoji Send कर सकते हैं।

signal app kaise use kare

इसके अलावा फोटो क्लिक करके सेंड कर सकते हैं, Voice note सेंड कर सकते हैं। साथ ही साइड में आपको 1 plus का Icon मिलता है उस पर Tap करके आप कोई photo, video, file लोकेशन इत्यादि शेयर कर सकते हैं।

साथ ही स्क्रीन पर आपको ऊपर ऑडियो और वीडियो कॉल ऑप्शन मिलता है। जहां से आप कॉलिंग कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की Settings में आपको कुछ खास फीचर्स मिल जाते हैं आइए जानते हैं

Special features of single app -सिगनल एप के खास फीचर्स

अगर आप सिगनल ऐप इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं तो नीचे आपको इस ऐप के कुछ खास फीचर्स बताएंगे जो व्हाट्सएप में नहीं मिलते।

Relay calls Feature

सिगनल ऐप की प्राइवेसी सैटिंग्स में आपको एक Relay Calls ऑप्शन मिल जाता है। जिसे आप Enable कर देते हैं। और फिर आप सिगनल ऐप में किसी को भी Call करते हैं, तो यह कॉल्स signal server के माध्यम से जाती है।

जिससे आपसे कॉल पर बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति आपके आईपी एड्रेस का पता नहीं कर पाता है। हालांकि इस ऑप्शन को आपको तभी Enable करना चाहिए जब बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे ऑडियो क्वालिटी घट जाती है।

Typing on/ off feature

जब आप कोई मैसेज टाइप करते हैं तो सामने वाले यूजर को टाइपिंग का icon show ना हो! इसके लिए आपको इस ऐप में turn on/off का फीचर मिल जाता है जिससे आप टाइपिंग इंडिकेटर को Hide कर सकते हैं।

Security pin

जब आप सिगनल ऐप में एक नया अकाउंट बनाते हैं तो आपको इस दौरान एक security Pin Add करने को कहा जाता है। ताकि आपकी बिना मर्जी के कोई भी आपके सिगनल ऐप के Chats को इस्तेमाल ना कर सकें! एक बात का ध्यान दें अगर आप यह पिन भूल जाते हैं तो आप दोबारा किसी भी हाल में अपने पासवर्ड को रिकवर नहीं कर सकते।

« YoWhatsApp Download kaise Kare? features of YoWhatsApp

हालांकि आप इसे सेटिंग से चेंज जरूर कर सकते हैं परंतु अगर आप भूल जाते हैं तो आपको अपना अकाउंट खोना पड़ सकता है

Hide blue tick

सिगनल ऐप का इस्तेमाल करते हुए अगर आप चाहते हैं मैं किसी का मैसेज भी पढूं और सामने वाले को पता ना चले! तो आपको Read Receipt Option मिलता है, जिसे आप कभी भी on/off कर सकते है।

Group joining Notification

साथ ही जिस तरह व्हाट्सएप में आपका नंबर होने पर कोई भी यूजर आपको ग्रुप में Add कर सकता है। सिग्नल ऐप में किसी को भी ग्रुप में ऐड करने से पहले उस व्यक्ति के पास नोटिफिकेशन है।

जिसके बाद वह यदि परमिशन को Accept करता है तभी आप उसमे Add हो पाते हैं। तो यह थे कुछ खास फीचर्स जो सिर्फ Signal ऐप में देखने को मिलते हैं

Group calling feature

इसके अलावा इस ऐप में आपको व्हाट्सएप की तरह ही वीडियो कॉलिंग का भी फीचर मिल जाता है। इसमें आप अधिकतम 150 लोगों का ग्रुप तैयार कर सकते हैं।

Disappearing Message

Signal app में भी आपको Disappearing Message फीचर मिलता है। आप जितने समय बाद किसी चैट हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं आप Delete कर सकते हैं ।

तो दोस्तों इस तरह कई सारे Features आपको Signal App में व्हाट्सएप की तरफ़ से मिल जाते है। लेकिन खास बात यह कि बिना सिक्योरिटी से समझौता किए यह फीचर सिगनल ऐप आपको देता है।

जिस वजह से यह काफी सिक्योर होने की वजह से इस्तेमाल किया जा रहा है।

«  Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

«  Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2021 में पूरी जानकारी

Signal App का इतिहास?

इस ऐप को मार्केट में आए 5 से 6 साल हो चुके हैं लेकिन साल 2017 में यह ऐप तब चर्चा में आया।

जब सितंबर 2017 में व्हाट्सएप के Co-founder ब्रायन एक्टन ने व्हाट्सएप को छोड़कर एक नई messaging application की ओर अपना ध्यान लगाया

और अपनी इस फाउंडेशन का नाम signal foundation रखा। उन्होंने सिग्नल नामक इस प्राइवेट मैसेजिंग ऐप में 59 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया।

और कुछ वर्षों बाद जब एलोन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि यह ऐप सिक्योरिटी के हिसाब से सबसे बेस्ट और है।

और मैं इसका इस्तेमाल करता हूं तो लोगों ने Signal ऐप को खोजना चालू किया और देखते ही देखते इस ऐप के करोड़ों उपयोगकर्ता आज हो चुके हैं।

Signal ऐप से जुड़े कुछ सवाल जवाब


क्या Signal एप में अपने चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव में किया जा सकता है?

नहीं, जिस तरह आप को व्हाट्सएप पर अपने Chats को गूगल ड्राइव में बैकअप करने का फीचर मिलता है। ताकि आप किसी भी फोन में अपने चैट्स को वापस ला सके ऐसा सिगनल ऐप में नहीं है।

क्योंकि यहां पर आपके चैट आपके डिवाइस में स्टोर होते हैं, अगर आपका फोन खो जाता है या फिर आप नंबर चेंज कर लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका डाटा Erase हो जाता है।

और आप उसे बैकअप नहीं कर सकते हालांकि आप अपने ओल्ड फोन में डाटा को ट्रांसफर जरूर कर सकते है।

Signal app कौन सा डाटा यूजर्स से Collect करता है?

Signal app की privacy को पढ़े तो पता चलता है यह मैसेजिंग ऐप सिर्फ आपके मोबाइल की Contact information को एक्सेस करता है इस ऐप के मुताबिक signal app को सिक्योरिटी के Purpose से बनाया गया है।

जो यूजर्स का कोई भी पर्सनल डाटा स्टोर नहीं करता यहां यूजर्स के द्वारा किए गए Messages और Calls End to End Encryption के तहत पूरी तरह Secure होते हैं तथा आपका डाटा किसी भी थर्ड पार्टी तक नहीं पहुंच सकता।

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

conclusion

दोस्त अब आप इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे Signal App kya hai? इससे सम्बंधित पूरी जानकारी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: