PUBG जैसा गेम कैसे बनायें? सीक्रेट समझें बड़े गेम्स को बनाने का

अगर आप एक गेम डेवलपर है या फ्यूचर में बनना चाहते हैं? और अभी से PUBG जैसा गेम कैसे बनायें? जानकर ऐसे गेम्स को विकसित करने का सपना सच करना चाहते हैं, तो इस गाइड मे पब्जी जैसे सुपर गेम को बनाने के सीक्रेट्स पर चर्चा करेंगे, जिससे आपको इस गेम को बनाने में मदद होगी।

इसमें कोई शक नहीं कि पब्जी ऑनलाइन गेमिंग के इतिहास में अब तक के सबसे बेस्ट गेम्स में से एक है, लेकिन कैसे यह गेम इतना पोपुलर हुआ आइए जानते हैं,

PUBG जैसा गेम कैसे बनायें? क्या है सबसे जरूरी?

साल 2018 में जब पब्जी मार्केट में आया तो जल्द ही इसने लोगों के बीच खास स्थान बना लिया, क्योंकि एक तो यह एक ऑनलाइन survival गेम था दूसरा इस गेम में कुछ ऐसे फीचर्स/ एलिमेंट जोड़े गए थे जो आज तक दूसरे किसी भी एंड्रॉयड गेम में देखने को नहीं मिले थे। इसलिए इससे पहले कि हम इस गेम को डिवेलप करने की स्ट्रेटजी आपके साथ शेयर करें, पब्जी की अपार सफलता के पीछे के खास कारणों पर गौर करना जरूरी है।

आइए जानते हैं कौन सी वह खास चीजें हैं जिनकी वजह से पब्जी भारत समेत पूरी दुनिया में इतना लोकप्रिय हो गया।

Best features जिसने पब्जी को इतना पॉपुलर बनाया

#1. एक दम Realstic साउंड्स और ग्राफ़िक्स

चाहे मैदान में चहल कदमी करते पैरों की आवाज हो या फिर दुश्मन को गोली से उड़ाते हुए गन शॉट की आवाज के साथ स्क्रीन पर दिखने वाले Visuals, यह दोनों ही इस गेम में इस कदर हैं जो की दुसरे गेम्स को मात देने में काफी थे।

pubg gameplay

#2. चैलेंजिंग और मजेदार

पब्जी साधारण गेम नहीं है जिसमें आप एक बन्दूक उठायें और सीधे दुश्मन की खोपड़ी में डाल दें, इस गेम में आपको 20 से अधिक वेपन मिलते हैं, तो किस जगह कौन सी गन का चुनाव करना है और दुश्मन को उससे शॉट करने के लिए जरूरी है की इस गेम के सारी वेपंस को अच्छे से टेस्ट करना!

#3. दोस्तों, करीबियों के साथ खेलें!

गेम के ग्राफिक्स और फीचर्स के साथ साथ इस गेम की एक बड़ी खूबी है की इसे हम अपने नजदीकी या दूर बैठे दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं और घंटों उनके साथ टाइमपास कर सकते हैं, और इसी इंटरेस्टिंग फीचर ने इस गेम को जल्दी से लोकप्रिय बनाया।

#4. Realstic मैप्स

इस गेम को सफल बनाने में मैप्स की भूमिका को नहीं भुलाया जा सकता, गेम में दिए गए सारे मैप्स एक से बढ़कर एक रियल लोकेशन पर देखने को मिलेंगे, जिस वजह से प्लेयर्स के लिए उन जगहों को एक्सप्लोरर करने के साथ-साथ वहां पर खेलने में बड़ा मजा आता है।

#5. मिड रेंज मोबाइल मार्केट में किया कब्ज़ा

जहां कॉल ऑफ ड्यूटी, Fortnite जैसे गेम्स को High end Devices के लिए बनाया गया, वही पब्जी गेम को मात्र आठ-10,000 के मोबाइल से में भी खेला जा सकता है, इसी वजह से भारत समेत दुनिया के कई देशों में लाखों लोगों ने इस गेम को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया!

तो साथियों यह कुछ खास चीजें थी, जिसने PUBG को बाकी सारी गेम से बिल्कुल हटकर बनाया और शूटिंग सर्वाइवल गेम्स की दुनिया में एक नंबर वन गेम बना, अब हम जानते हैं की कौन सी वह विशेष चीजें हैं जिनके आधार पर कोई गेम डेवलपर या कम्पनी ऐसा ही गेम बना सकती है।

« फेसबुक पर Live Game कैसे खेलें? 

« {Top 7} पब्जी जैसा Offline गेम


पब्जी जैसा गेम कैसे बनाएं |Requirements to develop game like pubg

अगर आप भविष्य में अपना करियर बतौर गेम डेवलपर बनाना चाहते हैं, तो इन चीजों को स्पष्ट करना जरूरी है कि पब्जी जैसा गेम किसी एक व्यक्ति के हाथ नहीं बल्कि यह किसी व्यक्ति के समूह या फिर ऑर्गनाइजेशन द्वारा बनाया जाता है जहां पर सारे लोग आपके साथ हों।

  • गेम डिजाइनर्स
  • साउंड इंजीनियर
  • Pro कोडर (C++ ,JavaScript,python,ruby)
  • गेम testers
  • Artist

तो यह कुछ खास लोगों की टीम आपके पास होनी चाहिए, ध्यान दें आप ऐसे बड़े गेम को डेवलप करने के लिए इन में से किसी एक स्किल में महारथ हासिल कर आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि इन सारी चीजों में पारंगत होना एक व्यक्ति का काम नहीं! आप एक अच्छे गेम का आईडिया ला सकते हैं. कोडिंग कर सकते हैं लेकिन उस गेम को डिजाइन टेस्ट और साउंड प्रोड्यूस करने के लिए आपको उन लोगों को हायर करना ही होगा जो इस क्षेत्र में माहिर है।

दरअसल पब्जी जैसे गेम को डिजाइन करने में unreal इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसको कुछ विशेष कोडिंग भाषाओं जैसे C++, पाइथन, जावास्क्रिप्ट इत्यादि से बनाया जाता है, अतः इसे मैनेज करना बड़ी जिम्मेदारी होती जिसके लिए कंपनी लोगों को हायर करती हैं।

संक्षेप में कहें तो गेम के ग्राफ़िक्स से लेकर उसमें बेहतरीन साउंड ऐड करने की इस प्रक्रिया में आपको एक अच्छी टीम की जरुरुत पड़ेगी, यह गेम अकेले एक बंदे से डेवलप नहीं हो सकता इसके लिए आपको एक पूरी टीम की आवश्यकता पड़ेगी।

मैं अकेले पब्जी के अलावा कौन से गेम बना सकता हूँ?

कोडिंग भाषाओं का ज्ञान होना आपको बिना किसी टीम के भी गेम्स को डिवेलप करने की आजादी देता है! यानी अगर आपके पास एक शानदार गेमिंग आईडिया है और उस गेम को डिवेलप करने के लिए प्रॉपर skills हैं तो आप खुद से भी बड़े हाई एंड गेम्स जैसे Among us , swordigo, जैसे दुनिया में प्रसिद्ध गेम्स को बना सकते हैं।

दरअसल ये गेम्स ग्राफिक्स के मामले में इतने बेहतरीन नहीं है, जितने की पब्जी, फ्री फायर जैसे गेम अतः इन्हें अकेले भी एक व्यक्ति द्वारा बनाया जा सकता है।

« Free में मोबाइल पर माइनक्राफ्ट गेम कैसे खेलें

निष्कर्ष~ पब्जी जैसा गेम 

यह पोस्ट अध्ययन करने के बाद अब आपको इस बात का आईडिया हो चुका होगा कि कि आखिर PUBG जैसा गेम कैसे बनायें? अगर आपको यह पूछ लगा पसंद आया तो कृपया इसको थोड़ा शेयर करके लोगों तक जरूर पहुंचाएं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: