Pinterest se Paise kaise kamaye? 6 Working Methods

क्या आप दुनिया की लोकप्रिय फोटो शेयरिंग वेबसाइट्स में से एक Pinterest का इस्तेमाल करते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं Pinterest se Paise kaise kamaye? वह भी रोज का एक घंटा काम करके

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको Facebook se Paise kaise Kamaye? Telegram se Paise kaise kamaye? के बारे में बताया था। और आज हम एक ऐसे ही पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट और App Pinterest से पैसे कमाने के तरीके जानने वाले हैं।

दोस्तों Online वैसे तो पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनमें से Blogging, YouTube चैनल के बारे में तो ज्यादातर सभी को पता होता है लेकिन ऐसी Sites के बारे में अक्सर कम ही पता होता है।

जिसे देखते हुए हमने सोचा क्यों ना लोगों को इस प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी जाए! तो आइए सबसे पहले हम यह जानते हैं

Pinterest kya Hai?

Pinterest एक फोटो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग साइट है। जहां पर Users फोटो, वीडियो infographics कोई भी Visual Content share कर सकते हैं।

Pinterest दो शब्दों से मिलकर बना है! Pin + interest = Pinterest| यानी कि एक ऐसा सोशल bookmarking Platform जिसका उपयोग लोग ideas लेने,अपने प्रोडक्ट और सेवाओं का प्रचार करने हेतु करते है।

Example के लिए जिस तरह किसी स्कूल में Pin board होता है, जहां पर महत्वपूर्ण सूचनाएं पिन कर दी जाती है। उसी तरह Pinterest एक ऑनलाइन Virtual Pin board है।

Pinterest पर कोई भी यूजर एक नया अकाउंट बनाकर यहां बोर्ड से बनाकर उसमें इमेजेस Pin कर सकते हैं।

जब आप Pinterest का इस्तेमाल करने की शुरुआत करेंगे तो शुरू में आपके सामने कई सारी चीज़े (Options) नए होंगी तो आइए जानते हैं।

«  Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye?

«  Blogging se paise kaise kamaye? ( A to Z पूरी जानकारी)


Important Options on Pinterest in Hindi

PIN

जब आप Pinterest में कोई फोटो शेयर करते हैं उसे Pin करना कहा जाता है! आप डायरेक्टली अपने कंप्यूटर से या फिर किसी वेबसाइट में मौजूद इमेज को Pinit बटन पर क्लिक करके पिन कर सकते हैं।

Board

फोटोस पिन करने के लिए Pinterest में board create किए जाते हैं! पिंटरेस्ट में
अलग-अलग कैटेगरी की फोटो को pin करने के लिए आप अलग अलग Boards create कर सकते हैं उन्हें कभी भी एडिट कर सकते हैं।

Follow

Pinterest पर अगर आपको किसी दूसरे के द्वारा शेयर किए गए Pins पसंद आते हैं तो आप उसके बोर्ड को फॉलो भी कर सकते हैं। जब भी वह यूजर अपने बोर्ड में कोई कंटेंट पिन करता है तो वह आपको पिंटरेस्ट के होम पेज पर दिखाई देता है।

Repin

यदि किसी व्यक्ति ने पहले से ही कोई फोटो वीडियो इत्यादि कंटेंट पिन किया है और अगर आप उसे फिर से शेयर करते हैं तो इसे Repin कहा जाता है।

तो यह थी कुछ ध्यान रखने योग्य बातें Pinterest का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अब हम जानते हैं

Pinterest par Apna Account kaise Banaye?

Pinterest पर अपना बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1  सबसे पहले आप pinterst.com के Sign up पेज पर जाएं।

2.  अब Create Account के बटन पर Tap करें।

Pinterest Create Account

3.   अब स्क्रीन पर दिए गए कॉलम से अपनी Email आईडी, पासवर्ड और उम्र दर्ज करें और उसके बाद create Account के बटन पर Tap करें।

4. अब अगले स्टेप में आपको अपना नाम टाइप करना है, इसके अलावा अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो वहां पर वेबसाइट डालें।

Pinterest Account

5. फिर country और language select करें और फिर Next बटन पर क्लिक कर दें।

6. अब अगले स्टेप में आपके ब्रांड का फोकस क्या है? पूछा जाएगा तो आप नीचे अपने कुछ गोल्स सिलेक्ट कर सकते है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है।

Focus on Brand

7. अब आपके द्वारा एंटर की गई जानकारी के आधार पर कुछ ऑप्शन स्क्रीन पर Show होते हैं तो आप इनमें से किसी भी ऑप्शन को Select करें और फिर next बटन पर क्लिक करें।

Pick Topics

8. और अब अंत में आपसे आपके इंटरेस्ट के कुछ टॉपिक पूछे जाएंगे तो आपको यहां मिनिमम 6 टॉपिक सेलेक्ट करने हैं और Done के बटन पर क्लिक करें।

9. तो इस तरह आपका Pinterest पर एक Business account बन जाएगा लेकिन अगर आप चाहे तो Pinterest पर अपने बिजनेस अकाउंट को Remove भी कर सकते है।


Pinterest se Paise kaise Kamaye?

#1. साइट में ट्रैफिक बढ़ाएं

अपनी वेबसाइट में सोशल ट्रैफिक पाने का Pinterest एक शानदार माध्यम है! और जैसा की आप जानते होंगे ब्लॉग भी ऑनलाइन EARNING करने का एक अच्छा जरिया है।

जितना ज्यादा आप अपने ब्लॉग में क्वालिटी ट्रैफिक लाते हैं उतनी अच्छी आप income कर पाते हैं।

तो अगर आपने Pinterest पर अपने ब्लॉग के लिए अकाउंट बनाया हुआ है और अच्छे खासे फॉलोअर्स आपके Pinterest पर हैं तो आप Pinterest से अच्छा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट में प्राप्त कर सकते हैं।

आप Pinterest पर अपनी फोटो में Brief description के साथ Add कर सकते है, जिससे उस इमेज पर क्लिक करके सीधे लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे।

#2. products बेचें

अगर Pinterest पर आपके पास टारगेटेड ऑडियंस है तो उसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।

मान लीजिए आपको fitness में काफी इंटरेस्ट है, और 40 से अधिक उम्र के लोग आपकी टारगेटेड ऑडियंस हैं तो आप पिंट्रेस्ट पर अपना एक नया अकाउंट बनाएं उसमें फिटनेस से रिलेटेड boards Create करें!

और अब अपने Pinterest account से फिटनेस टिप्स लोगों के साथ शेयर करें। इससे आप के फॉलोअर्स बढ़ेगे और फॉलोअर्स बढ़ने के बाद आप अपने फॉलोवर्स के साथ उन प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं!

जो उनके काम आए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते या खुद के ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कर सकते है।

#3.  Sponsorship

अगर आपके पास Pinterest पर टारगेटेड ऑडियंस है फिर चाहे उनका फैशन में इंटरेस्ट हो या कुकिंग में या किसी भी Niche में अगर आपके Pinterest पर 10,000 50,000 फॉलोअर्स हैं

तो उनसे आप काफी अच्छी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। कई सारे ब्रांड्स आपके पिनटरेस्ट अकाउंट को देखकर आपसे स्पॉन्सरशिप करने के लिए ऑफर कर सकती हैं।

या फिर आप ऐसी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं जिनके प्रोडक्ट्स या services में आपकी ऑडिएंस का इंटरेस्ट हो। और कंपनी को अपने Pinterest account के स्टैटिक्स दिखाकर उनसे Deal कर सकते है।

यदि उस कंपनी या ब्रांड को लगता है आपके साथ स्पॉन्सरशिप में फायदा है तो जरूर वे आपसे स्पॉन्सरशिप की deal पक्की कर सकती है।

«  Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

«  Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

#4.  SEO करें!

Pinterest से यह तरीके पैसे कमाने में तभी मददगार साबित होंगे। जब ज्यादा लोग आपके Pinterest account पर पहुंचकर आपको फॉलो करेंगे।

तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप सही Seo स्ट्रेटजी जी इस्तेमाल करें! इससे न सिर्फ Pinterest पर लोग आपको फाइंड करेंगे, बल्कि गूगल से भी आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर लोग आएंगे।

तो अपने Pinterest Account में SEO करने के लिए आप अपनी प्रोफाइल में 200 characters के अंदर अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के बारे मे लिखे, आप वे सभी कीवर्ड्स डालें जिसके लिए आप रैंक करना चाहते हैं।

साथ ही अपने Pinterest account पर अपनी Pin से जुड़ी पूरी जानकारी डिस्क्रिप्शन में डालें उसमें उचित कीवर्ड डालें जिनके सर्च इंजिन पर रैंक होने के काफी ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें आप नेचुरल तरीके से description में keywords add करें।

#5.  Affiliate Marketing

आप अपने Pinterest खाते से एफिलिएट marketing करके भी products& services को प्रमोट करके अपनी Earning को बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम से साइन अप करना होगा। साइन अप करने के बाद आप जिन प्रोडक्ट्स को सेल करना चाहते हैं उन प्रोडक्ट्स को अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर boards से प्रमोट करें।

लेकिन पिंटरेस्ट से एफिलिएट मार्केटिंग तब अधिक फायदेमंद होगी जब आप Pinterest पर उस लिंक को शेयर करें जिससे लोग आपके ब्लॉग में आए और वहां से उस affiliate प्रोडक्ट्स को Buy करें इसमें स्पेमिंग की भी काफी कम संभावना होती हैं।

«  Janiye Zili App se paise kaise kamaye?| HindimeAao

«  Janiye Roposo App se paise kaise kamaye? 2020 me

#6.  दूसरों को सिखा कर

अगर समय के साथ आप पिंटरेस्ट अकाउंट पर इन तरीकों को फॉलो करके Earning करना शुरू कर देते हैं और आपको पिंटरेस्ट पर अच्छा एक्सपीरियंस हो चुका है

तो आप दूसरों को भी Pinterest प्लेटफॉर्म के बारे में सिखा कर Earning के तरीके दूसरों को बता सकते है।

आप इसके लिए खुद का ब्लॉग या YouTube channel Open कर सकते हैं जहां आप लोगों को सिर्फ Pinterest से ऑनलाइन अर्निंग करने के Prooven मेथड्स के बारे में बता सकते है।

तो यह थे वे सारे तरीके पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के, उम्मीद है अपने Pinterest खाते पर फॉलोअर्स बढ़ाने के बाद आप इन तरीकों से Earning कर पाएंगे।

तो साथियों इस तरह आपने सीखा कि Pinterest क्या है? Pinterest se Paise kaise kamaye? अगर इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछें और हां यह जानकारी आपको पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करके दूसरों की हेल्प भी जरूर करें।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: