ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? 2022 में| बिना पैसे के बिजनेस शुरू करें

अगर आप खुद का ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं, पर कोई आईडिया नहीं है तो बिना अधिक पैसे के ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? की यह पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए। आज इंटरनेट ने घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके दिए हैं!

आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताएंगे। जिनके जरिये आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन बिजनेस के बारे में एक जरूरी बात हम आपको बता दें कि ऑनलाइन आप बड़ा बिजनेस कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब आप एक ऑफलाइन बिजनेस की तरह ही अपने ऑनलाइन बिजनेस को भी मन लगा कर करें!

ऑनलाइन बिजनेस क्या है?

किसी बिजनेस में लेन- देन हेतु जब इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है वह एक ऑनलाइन बिजनेस/ ई कॉमर्स  कहलाता है।

अर्थात एक ऑनलाइन बिजनेस में खरीदी एवं बिक्री इंटरनेट के जरिए की जाती है।

एग्जांपल के लिए Amazon, Flipkart इत्यादि शॉपिंग साइट्स एक ऑनलाइन बिजनेस है! हालांकि जरूरी नहीं ऑनलाइन बिजनेस किसी वेबसाइट के जरिए हो यह किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन इत्यादि की मदद से भी किया जा सकता है।

ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? 2022 में 

वैसे तो बिजनेस करके इंटरनेट से डॉलर कैसे कमायें? यह जानने के ढेरों तरीके हैं लेकिन कुछ ऐसे Genuine तरीके हैं जिन्हें यदि आप एक बिजनेस की तरह फॉलो करते हैं और कड़ी मेहनत के साथ धैर्य रखते हैं तो आने वाले सालों में इन तरीकों से आप लाख रुपए महीने भी कमा सकते हैं!

अब हम यहां आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिससे लोग आज काफी अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं

क्योंकि हर इंसान की अलग-अलग चॉइस अलग होती हैं अतः हम यहां आपको 9 तरीके बताएंगे, अपने इंटरेस्ट और पैशन की हिसाब से आपको जिस बिजनेस को करने में इंटरेस्ट हो आप उस बिजनेस को करना स्टार्ट कर सकते हैं

#1. Blogging कीजिये 

Blog के बारे में तो आप जानते ही होंगें। आप हमारे इस पोस्ट को भी एक ब्लॉग में ही पढ़ रहे हैं। आज के दिन में ब्लॉगिंग अच्छा करियर बन चुका है।

आपको यदि किसी भी सब्जेक्ट/ क्षेत्र की अच्छी जानकारी है, किसी क्षेत्र में अनुभव है और आपको लगता है इस ज्ञान या अनुभव से किसी की मदद हो सकती है।

तो आप खुद का एक Blog बनाकर उस विषय पर जानकारियां प्रकाशित करके उस जानकारी को देश ही नहीं बल्कि विदेश तक भी पहुंचा सकते हैं।

आप Blog अपने तथा रीडर्स के इंटरेस्ट के मुताबिक किसी भी Topic पर बना सकते हैं। जैसे कि यह Health, फिटनेस, योगा, Sports या किसी भी टॉपिक पर हो सकता है।

बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं। जो ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं और दूसरों को भी इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

पढ़ें:- Blogging से पैसा कैसे कमायें ? 2022 Me 

#2. Freelancer बनकर खुद का बॉस बनें 

आपको चाहे कोई भी काम आता हो आप App डिवेलप कर सकते हैं या वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं या फिर आर्टिकल लिख सकते हैं या वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं चाहे काम कोई भी हो! आप एक freelancer बनकर अपनी सेवायें दे सकते हैं!

आजकल अधिकतर लोग freelancing को अपना करियर बना रहे हैं। अगर आपके पास किसी खास तरह की स्किल है जैसे Data entry, content writing, Logo designing, SEO services तो आप आसानी से अपनी freelancing service शुरू कर सकते हैं‌।

Freelancing service शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह की खर्च करने की जरूरत नहीं होती। आपको सिर्फ Fiverr, Upwork जैसे वेबसाइट में जाकर अपना Gig बनाना है और अपने इसके बारे में अपने कस्टमर को बताना है। लोग आपको काम करने के लिए दे। और आप अपने काम के बदले उनसे पैसे चार्ज करें।

#3. Affiliate Marketing बिजनेस करें

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट पर कितने सारे शॉपिंग वेबसाइट मौजूद है। और amazon तो सबका पसंदीदा शॉपिंग वेबसाइट है। अब आप अमेजॉन से सामान खरीदने के अलावा उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

आप Amazon के affiliate program को ज्वाइन करके Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको ऐमेज़ॉन के किसी भी प्रोडक्ट को अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी को बताना होता है।

अगर वह व्यक्ति आप के द्वारा बताए गए प्रोडक्ट और दिए गए लिंक पर क्लिक करके सामान को खरीदता है। तो उस खरीदारी का कुछ % आपको कमीशन के तौर पर दिया जाता है। आप बिना एक रुपए खर्च किया सिर्फ सामान की मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें:- Amazon से Affiliate marketing कैसे करें?

#4. E-commerce Website

अगर आप Amazon साईट की तरह ही खुद के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन देश दुनिया में बेचना चाहते हैं तो आप अपनी Ecommerce साईट बना सकते हैं!

आज भारत में लाखों की संख्या में लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर बिजनेस कर रहे हैं। और नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आप भी अपना एक इकॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट या दूसरों के प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

लोग food business, fashion, health सभी को E commerce website में ले जाकर एक profitable business बना रहे हैं। आपको youtube पर एक ecommerce वेबसाइट बनाने की जानकारी आसानी से मिल जायेगी!

#5. YouTube Channel से करें ऑनलाइन बिजनेस 

YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जहां करोड़ों की संख्या में लोग हर दिन वीडियो देखते हैं। आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर एक creator के तौर पर video अपलोड कर सकते हैं।

जैसे ही आपके चैनल पर 1000 subscriber बन जाते हैं। और 4000 hours watch time पूरा हो जाता है। वैसे ही आप अपने चैनल पर Ads लगाकर उसे मोनेटाइज कर सकते हैं। अगर आपका चैनल पोपुलर हो जाता है तो आपके पास और भी कई तरीके कमाने होते हैं!

पढ़ें:- कम सब्सक्राइबर्स में भी Youtube चैनेल से पैसे कमायें? -6 तरीके

#7. Content Writer बनकर Online Business शुरू करें!

ब्लॉग बनाने के बाद लोगों को उसमें लगातार कंटेंट डालने की जरूरत होती हैं। और ब्लॉग में पैसे बनने में भी अच्छा खासा समय लग जाता है। ऐसे में अगर आप जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप एक Content Writer के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

Content Writer बनकर आपको दूसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना पड़ता है। आप एक आर्टिकल लिखने के बदले अपने कस्टमर से पैसे चार्ज कर सकते हैं। अगर आप कंटेंट राइटिंग में बेहतर हो जाते हैं। तो आप एक Content लिखने के लिए $100 भी चार्ज कर सकते हैं।

« आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें?

 #8. E-Book बनाएं और sell करें!

अगर आपके पास किसी विषय में बहुत अच्छी जानकारी है। तो आप उस जानकारी को एक EBook में बदल सकते हैं। और फिर उस EBook को उन लोगों को बेच सकते हैं। जिन्हें उनकी जरूरत है।

ऐसे आपका और दूसरा दोनों का ही भला होगा उन्हें आवश्यक जानकारी प्राप्त हो जाएगी। और आपको आपके काम के बदले कुछ रुपए मिल जाएंगे।

आजकल ज्यादातर लोग EBook बनाकर अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं और उनसे इनके बदले कुछ रुपए चार्ज कर रहे हैं। इस बिजनेस से बिजनेसमैन और कस्टमर दोनों को ही फायदा होता है।

#9. Web Designing

इंटरनेट पर हर दिन कोई ना कोई नया वेबसाइट बनता ही है। और आजकल तो सभी लोग अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जा रहे हैं। ऐसे में वेबसाइट अपने बिजनेस को प्रमोट करने का सबसे अच्छा माध्यम होता है।

तो अगर आपको Web Design करना आता है। तो आप लोगों के लिए Web Design करके। उनसे वेबसाइट डिजाइन करने के बदले कैसे चार्ज कर सकते हैं। अगर आप एक professional की तरह website बनाते हैं। तो आप आराम से 25 से 30,000 रुपए चार्ज कर सकते हैं।

#10 Android Apps Develop करें!

अगर आप computer science के विषय में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं। और अगर आप एक programming expert है। तो आप Android Apps Develop कर सकते हैं।

आप चाहे तो खुद के लिए Android Apps Develop करके किसी Business idea पर काम कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो एंड्राइड एप्लीकेशन बनाकर उसे अच्छे खासे दाम में बेच सकते हैं।

Android Apps Develop करना एक बहुत ही rare skill है। आप दूसरों के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन बनाकर जितना चाहे उतना पैसा चार्ज कर सकते हैं।

🖐 कुछ खास आपके लिए

गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2022 में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका

Students पैसे कैसे कमायें? 2022 में ऑनलाइन पार्ट टाइम

FreeFire से पैसे कैसे कमायें? जानिये 3 सीक्रेट तरीके कमाई के

फेसबुक पर नौकरी कैसे पाएं? 2022 में शानदार मौका | 

निष्कर्ष

उम्मीद हैं Online Business कैसे करें? 2022 में आप भली भाँती जान चुके होंगे! अगर आपका पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में बताएं! और यह पोस्ट पसंद आई है तो इस इसे सोशल मीडिया पर सांझा करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: