Dream11 में Free Entry कैसे पायें? सीक्रेट तरीका आप भी जानें

अगर आप ने हाल ही में dream11 खेलना शुरू किया है और आप dream11 में बिना पैसा इन्वेस्ट के लिए Free entry पाने के लिए Coupon code & ऑफर्स को ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Dream11 में Free Entry कैसे पायें? एक बहुत ही शानदार ट्रिक जानने को मिलेंगी।

दोस्तों देशभर में लाखों लोग dream11 में टीम बनाकर पैसा जीतने के लिए कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको dream11 समय-समय पर फ्री एंट्री देता रहता है और साथ-साथ उनको कॉन्टेस्ट में एंट्री लेने के लिए डिस्काउंट भी देता है।

यानी कि अगर मैच की एंट्री फीस ₹100 है तो उन्हें मात्र ₹16 में भी Entry मिल जाती है, तो किस तरीके आपको भी फ्री एंट्री मिल सकती है यह जानने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना होगा।

Dream11 में Free Entry कैसे पायें? 4 तरीके 

Dream11 में फ्री में एंट्री पाने के लिए आप किसी विशेष कूपन कोड का प्रयोग नहीं कर सकते। लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसी Tricks जरूर हैं जिनका यूज़ करके आपको dream11 में फ्री एंट्री की सूचना दी जाएगी।

Dream11 में फ्री में एंट्री पाई जा सकती हैं, उसके कई सारे तरीके है जिनमें से कुछ ट्रिक्स को अभी आप फॉलो कर सकते हैं तो आइए एक एक कर उन तरीकों को जानते है।

#1. Dream11 में फ्री एंट्री पाने का पहला तरीका

अगर आपके स्मार्टफोन में dream11 installed है और उसमें आपने साइनअप किया हुआ है तो आप सीधा कंपनी से फ्री एंट्री पाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

इस सुविधा के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे, सबसे पहले अपने मोबाइल में dream11 app को खोलें।

#1. अब ऊपर दिए गए Profile icon पर क्लिक करें।

#2. फिर नीचे दिए Help के ऑप्शन पर आएं, फिर आपको can’t find what you looking for ऑप्शन को select करना है!

can't find what you looking for

#3. अब यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ड्रॉप डाउन icon पर क्लिक करना है।

#4. फिर आपको promotion & offers के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

dream11 raise a request

#5. फिर उसके बाद आपको Free entry request का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

#6. फिर offer details में आपको free entry and offer code टाइप करना है।

#7. फिर अगले कॉलम में आपको मैच का नाम डालना है जिसके लिए आप एंट्री पाना चाहते है।

#8. फिर आगे Promotion डिटेल्स में in app notification को सेलेक्ट करें।

#9. अब नीचे डिस्क्रिप्शन में आपको कुछ इस तरह अपनी query लिखनी है।

dream11 contact us

Dear sir/mam I am playing dream11 since a long time. But I never got any fee entry, please give me some free entry.

#10. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए इतना करते ही फ्री एंट्री की रिक्वेस्ट चली जाएगी।

« Dream11 में PAN कार्ड remove कैसे करें? 

#2. Dream11 को Uninstall कीजिए और दोबारा इनस्टॉल करें।

अब अगर आप सोच रहे हैं कि भला dream11 को मोबाइल से हटा देने पर कैसे आपको फ्री एंट्री मिलेगी? तो मैं बता दूं अगर आपको काफी टाइम से फ्री एंट्री नहीं मिली है।

और आप इस ऐप को uninstall कर देते हैं तो आप 1 हफ्ते 2 हफ्ते के बाद जैसे ही दोबारा इसे इंस्टॉल करेंगे। तो आप पाएंगे अब आपको dream11 फ्री एंट्री दे रहा है और साथ-साथ आपको एंट्री फीस पर डिस्काउंट मिल रहे हैं और कैश बोनस भी दिया जा रहा है।

यह इस बात को जाहिर करता है कि कंपनी आपको अपने App से जोड़ना चाहती है इसलिए यह Trick काम करती है तो आपको अगर फ्री एंट्री नहीं मिले तो यह ट्रिक एक बार जरूरी अपनानी चाहिए।

#3. कंपनी को Mail करके पाए dream11 फ्री एंट्री~ तीसरा तरीका

ऊपर बताये गए दोनों तरीकों को फॉलो करने से पहले यह कारगर तरीका जरूर अपनाना चाहिए जो कि आसान है और फास्ट भी है।

  1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में जीमेल एप ओपन करें।
  2. और अब dream11 में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें और न्यू ईमेल (compose mail) पर क्लिक करें।
  3. अब यहां dream11 की मेल आईडी को एंटर करें और सब्जेक्ट में Free entry डालें।
  4. अब हमने जो ऊपर डिस्क्रिप्शन बताया था उसी को सिर्फ यहां Copy/paste करके send कर दें।
  5. इतना करते ही कुछ ही समय बाद 24 घंटों के अंदर कंपनी की तरफ से आपको एक मेल मिलेगा जिसमें आप फ्री एंट्री के संबंध में कंपनी से चैट कर पाएंगे।

« क्या dream11 Fake है? क्या इसमें मैच फिक्स होता है?

#4. Dream11 एप का प्रमोशन करके

अगर आप dream11 पर यूट्यूब से रिलेटेड वीडियोस देखते हैं तो आप जानते होंगे कि कई सारे लोग जो dream11 app का प्रमोशन करते हैं उन्हें dream11 कई बार खास ऑफर्स, Free entry और फ्री में टी-शर्ट इत्यादि देता है।

तो अगर आप भी एक सोशल मीडिया influencer हैं तो आपके पास यह मौका कि आप dream11 से रिलेटेड लोगों की मदद करने के लिए इस पर वीडियो बनाते हैं तो आपको भी कम्पनी द्वारा आकर्षक ऑफर्स के साथ साथ अच्छा पैसा भी दिया जा सकता है।

« जानें Dream11 जैसा Fantasy App कैसे बनाएं?

निष्कर्ष

तो साथियों यह कुछ खास तरीके थे जिनसे आप dream11 में फ्री में एंट्री पा सकते हैं। बता दें इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आप सीधा dream11 एप को हैक कर सकते है। अगर आप एक प्रो हैकर या गेम डेवलपर है तो, लेकिन यह तरीका बहुत हार्ड है। तो आज के लिए बस इतना ही अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई है तो कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया पर सांझा कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: