Snapchat में BLOCK कैसे करें? सिर्फ 30 सेकेंड में!

स्नैपचैट जैसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म पर यदि कोई व्यक्ति आपको अजीब हरकतें करके परेशान करने की कोशिश करता है। तो ऐसे व्यक्ति को स्नैपचैट पर Block करने की प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में बताई जा रही है।

जी हां अगर आप नहीं चाहते की कोई व्यक्ति आपको मैसेज करें या फिर आपकी पोस्ट को देखें तो आप उसको डायरेक्टली ब्लॉक कर सकते हैं। Snapchat एप में किसी व्यक्ति/यूजर को ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Snapchat में ब्लॉक कैसे करें?

#1. स्नैपचैट मोबाइल में ओपन करें और उस व्यक्ति की chat को ओपन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

#2. अब आप ऊपर दिए गए नाम पर क्लिक करें इसके बाद आप यूजर की प्रोफाइल पर आ जाएं।

snapchat app chat

#3. प्रोफाइल पर आने के बाद सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए 3 Dots पर क्लिक करें।

snapchat app2

#4. अब यहां से Manage Friendship ऑप्शन का चुनाव करें।

snapchat3

#5. और फिर अंत में Block ऑप्शन को चुन लीजिए।

snapchat4

#6. और फिर से Block ऑप्शन पर tap करके इस एक्शन की पुष्टि कर लीजिए।

snapchat6

इतना करती ही यूजर आपकी चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा।

Snapchat पर यूजर को ब्लॉक करने से क्या होगा?

  • ब्लॉक किए गए व्यक्ति को आपकी स्टोरी नहीं देखने को मिलेगी।
  • वह आपको Text करके मैसेज सेंड नहीं कर सकता।
  • वह आपको किसी तरह की वीडियो या स्नैप भी शेयर नहीं कर पाएगा।
  • और न ही वो व्यक्ति Snapchat पर आपका अकाउंट सर्च कर पाएगा।

Snapchat पर Unblock कैसे करें?

अगर आपने गलती से किसी व्यक्ति को स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया था तो उसे Unblock करने के लिए आपको यह प्रक्रिया दोहरानी होगी।

#1. सबसे पहले मोबाइल में स्नैपचैट खोलिए।

#2. अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर ओपन करें, और ऊपर दिए Settings के आइकॉन पर क्लिक करें।

snapchat icon

#3. अब एक नया पेज ओपन होगा, इसको स्क्रोल कर सबसे नीचे आएं और यहां आपको Blocked  Users का ऑप्शन दिखाई देगा।

snapchat settings2

#4. उस पर क्लिक करते ही आपकी कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी यूजर ब्लॉक हैं, उनकी जानकारी दिखाई देगी।

blocked contacts

#5. आप नाम के सामने दिए गए ❌ के आइकॉन पर क्लिक कीजिए और नंबर ब्लॉक करने की पुष्टि के लिए Yes पर tap कीजिए।

#6. यह यूजर unblock हो जाएगा।

यह पोस्ट भी पढ़ें:-

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: