kutumb App क्या है ? कैसे इस्तेमाल करें- पूरी जानकारी

दोस्तों, भारत में मोबाइल यूज करने वाले लगभग सभी लोग kutumb app के बारे में जरुर सुनते है! क्योंकि लॉकडाउन के समय से ही ये एप्लीकेशन काफी चर्चा में रही है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इसलिए आज हम आपको kutumb App क्या है? पूरी जानकारी देंगे!

इसके अलावा कुटुम्ब App किस लिए इस्तेमाल किया जाता है? इसके मालिक कौन है? व इसे किन लोगों ने बनाया है ? तो अगर आप को kutumb app के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है, इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको kutumb app से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी मिल जाएगी।

kutumb App क्या है ? What is Kutumb App in Hindi

kutumb app एक स्वदेशी एप्लीकेशन है जिसे भारतीय सरकार ने स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत लॉन्च किया है। यह एप्लीकेशन कुछ-कुछ फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की तरह काम करती है।

इस एप्लीकेशन का यूज करके आप इस ऐप में अपनी एक अलग ग्रुप कम्युनिटी या यूं कहें कि एक पेज बना कर लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं। भारतीय सोशल मीडिया कम्युनिटी के इस एप्लीकेशन को 20 अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था।

इस एप्लीकेशन में अलग-अलग संस्थाओं ने अपनी अलग-अलग कम्युनिटी और पेज बना रखे हैं जिसमें लोग आसानी से जुड़कर सकते हैं। स्वदेशी एप्लीकेशन होने के कारण इस एप्लीकेशन ‌में मुख्य रूप से हमारे देश की भाषाओं का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस एप्लीकेशन को इसीलिए बनाया गया है ताकि लोग दूसरों के साथ आसानी से घुल मिल सके या यूं कहें कि नए दोस्त बना सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Made in India एप्लीकेशन होने के बाद भी इस एप्लीकेशन में यूजर की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाता है।

kutumb App Download कैसे करें ?

अगर आप विदेशी सोशल मीडिया Apps का इस्तेमाल करने की जगह यह स्वदेशी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे बताए गए तरीके से इसे डाउनलोड कर सकते हैं –

#1. kutumb app को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले play store पर जाना होगा और फिर kutumb app लिखकर सर्च करना होगा।

#2. जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने ये Application आ जाएगा।

#3. इसके बाद आप install बटन पर क्लिक करके आप आसानी से Application को डाउनलोड कर सकते हैं।

#4. इस तरह से हम बहुत ही आसानी से kutumb app को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

kutumb app को कैसे use करें ? How to Use Kutumb App in Hindi

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी इसे डाउनलोड करने जितना आसान है। आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके kutumb app का इस्तेमाल कर सकते हैं –

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।

#2. इंस्टॉल हो जाने के बाद आप एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए और अपनी भाषा का चयन कीजिए।

select your local language

#3. इसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए अपने मोबाइल नंबर से sign up करना पड़ेगा तो आप sign up कर लीजिए।

#4. इतना करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर अलग-अलग community देखने को मिलेगी।

select any community on kutumb app

#5. तो आपको जिस भी कम्युनिटी को ज्वाइन करना है आप उसके नीचे दिखाई दे रहे ” Join Now ” के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

#6. आप चाहे तो एप्लीकेशन में अपनी खुद की भी कम्युनिटी बना सकते हैं।

#7. इसके बाद आपको अपना नाम डालना है और फिर एड्रेस का पिन कोड डालकर आगे बढ़ना है।

#8. अगर आपको किसी पेज को फॉलो करना है या फिर किसी संगठन के साथ जोड़ना है तो आप उस संगठन के बारे में सर्च करके उसे ज्वाइन कर सकते हैं।

#9. इस तरह से kutumb app का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। ‌

kutumb app में अपनी कम्युनिटी कैसे बनाएं ?

अगर आप kutumb app का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपने इस एप्लीकेशन में मौजूद किसी कम्युनिटी को ज्वाइन किया है तो आपके मन में आ रहा होगा कि मैं इस एप्लीकेशन में कम्युनिटी कैसे बना सकता हूं ? अगर आप ऐसे सोच रहे हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके kutumb app में अपनी खुद की community बना पाएंगे –

1. अगर आप इस एप्लीकेशन में अपनी अलग कम्युनिटी बनाना चाहते हैं तो आपको create community पर क्लिक करना होगा।

create your community

2. इसके बाद आपको community बनाने के लिए पूछे जाने वाली कुछ जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, आपकी कम्युनिटी की कैटेगरी का नाम, community में आप की पोजीशन और कम्युनिटी में कितने सदस्य जुड़ सकते हैं! इसके बारे में बताना होगा।

fill form to create community

3. सभी जानकारियां भरने के बाद आप submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।

इतना करते ही आपकी community बन जाएंगी जिसके बाद लोग एक क्लिक में आपकी community में  जुड़ सकते हैं।

kutumb app पर अपने संगठन के registration की आवश्यक शर्तें

kutumb app पर आप अपने संगठन की registration सभी कर सकते हैं जब आप आवश्यक शर्तों को पूरा करें जैसे –

  • kutumb app में ऑर्गेनाइजेशन को रजिस्टर्ड कराने के लिए आपके ऑर्गेनाइजेशन राष्ट्रीय स्तर पर होना जरूरी है।
  • एप्लिकेशन के ऑर्गेनाइजेशन में कुछ भी करने के लिए एडमिन का परमिशन लेना जरूरी है।
  • इसके अलावा आपके ऑर्गेनाइजेशन का फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 से ज़्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए तब जाकर आप इस एप्लीकेशन में अपने ऑर्गेनाइजेशन को रजिस्टर कर पाएंगे।

Kutumb App किस देश का हैं?

जैसा कि हमने आपको बताया कि Kutumb App एक स्वदेशी एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन को भारत में बनाया गया है। इस एप्लीकेशन की हेड ऑफिस बैंगलोर, कर्नाटक में हैं। इस एप्लीकेशन को 2 सालों में प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और अब भी इस एप्लीकेशन के डाउनलोड्स बढ़ते ही जा रहे हैं। ‌

Kutumb App का मालिक कौन है ?

Kutumb App को कुछ भारतीयों ने मिलकर बनाया था।‌ जिनका नाम Mohit Sharma, Naveen Dewangan, Vipul Allawadhi, Abhishek Kejriwal  है। बात करें सीईओ की तो इसके सीईओ अभिषेक केजरीवाल हैं। जबकि इसकी बिजनेस हेड स्वतंत्रता वर्मा हैं।

Made in india apps-

« Koo ऐप क्या है? कैसे यूज़ करें? -जो देगा ट्विटर को टक्कर

« Tiki App क्या है? टिकी पर विडियो कैसे बनायें? 

« जानिए Tooter App क्या है? जो देगा ट्विटर को टक्कर 

FAQ

प्रश्न: kutumb app कब लॉन्च हुई ?

उत्तर: 20 अप्रैल 2020

प्रश्न: kutumb app के मालिक कौन है ?

उत्तर: अभिषेक केजरीवाल व स्वतंत्रता वर्मा।

प्रश्न: kutumb app कैसा एप्लिकेशन है ?

उत्तर: स्वदेशी एप्लीकेशन

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद Kutumb App क्या है? इस विषय पर पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करना बिलकुल न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: